भीलवाड़ा । शहर के पुराना बस स्टैंड के निकट उस समय माहौल गर्मागया जब मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक युवती पर कमेंट पास कर रहे थे इतना ही नहीं गुस्से में आई युवती ने दोनों युवकों को रुकवा कर उनकी जमकर पिटाई कर डाली। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ का भारी जमावड़ा लग गया। यही नहीं युवती ने बाकायदा दोनों मनचलों से कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई और वहीं सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए भीड़ को तीतर-बीतर किया। भीड़ में मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जिसे देख हर कोई व्यक्ति इस युवती की तारीफ कर रहा है ।
विडियो में युवती कहती नजर आ रही है कि हर बार लड़की गलत नहीं होती… बड़े परिवार की हो या छोटे परिवार की ऐसे लोगों के सामने आवाज उठानी चाहिए। बाद में युवती ने फोन करके अपने भाई को मौके पर बुलाया ।
प्रताप नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के निकट एक छात्रा स्कूटी से जा रही थी इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए और युवती पर कमेंट पास करते अश्लील फब्तियां भी कसी। मामला देख राहगीर भी रुक गए और मनचलों को खूब पीटा। इस मामले को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है वही अग्रिम कार्यवाही युवती की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद की जाएगी ।