Homeभीलवाड़ामांडल में 21 हजार लड्डुओं की शोभायात्रा निकाली भव्य आतिशबाजी कर किया...

मांडल में 21 हजार लड्डुओं की शोभायात्रा निकाली भव्य आतिशबाजी कर किया रामलला का स्वागत

मांडल — रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में मांडल में भव्य आतिशबाजी के साथ सकल हिंदू समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसके तहत भक्तजनों में वितरित किये जाने वाले प्रसाद रुपी 21000 लड्डुओं की शोभायात्रा कस्बे के सब्जी मंडी स्थित महादेव मंदिर से निकाली गई जो विभिन्न मार्गों पर होते हुए बड़ा मंदिर पहुंची जहां भगवान को भोग धराने के पश्चात उपस्थित जनसमूह में और घर घर जाकर लड्डू के प्रसाद को वितरित किये गये। कस्बे के सभी घरो में लड्डू का प्रसाद पहुचाया गया। शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने उत्साह से भाग लिया लोगो में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला साथ ही व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तो सरकारी संस्थानों में भी अवकाश ही रहा। कस्बे में विभिन्न जगहो पर सामूहिक भोज और प्रसाद का आयोजन भी किया गया। दोपहर में विधायक उदयलाल भडाणा ने मांडल आकर नीलकंठ महादेव मंदिर में आरती में भाग लिया और सभी को इस आयोजन की बधाई दी।
बालकों में गजब का रामप्रेम :– शिक्षण संस्थाओं में पढने वाले छोटे छोटे बालक बालिका भी रामप्रेम में ओत प्रोत होकर राम लक्ष्मण सीता सहित अनेक पात्रों देखे गए।
दिखाया लाईव प्रसारण :– विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों ने आमजन को अयोध्या से प्रसारित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाने के लिए जगह जगह एलईडी लगाये और जनता को पूरा कार्यक्रम दिखाया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES