केरिया 22 जनवरी ( देवाराम ) अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे केरिया व आसपास गांवों में सुंदर सजावट भगवान राम के सुमर भजनों के बजने से माहौल राम मय हो गया जगह जगह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं कस्बे में इस मौके पर गाजे बाजे के साथ भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से शुरू हुई जो मुख्य बाजार व बलाई मौहल्ला होती हुई गुजरी जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया भव्य आतिशबाजी की गई । राम आएंगे राम आएंगे मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे है राम भक्तों तुम्हें अयोध्या बुला रही है जैसे भजनों पर महिला पुरुष श्रद्धालु नृत्य कर चल रहे हैं समापन पर पूजा अर्चना आरती के बाद छप्पन भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया इससे पूर्व चारभुजा मंदिर में पूजा अर्चना की गई ग्रामीण में बाजार बंद रखें रख कर धार्मिक कार्यक्रम भाग लिया इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ रही