Homeभीलवाड़ामांडल में जनाधार समस्या समाधान के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना

मांडल में जनाधार समस्या समाधान के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना

मांडल — कस्बे में जनाधार समस्या समाधान के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना की गई। आमजन को जन आधार के संबंध में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजना विभाग ने राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरों पर हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी आशिमा वर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य एवं जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी जनाधार हेल्पडेस्क की स्थापना की जा चुकी है। ब्लॉक माण्डल में पंचायत समिति परिसर में स्थित ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में राजकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक हेल्पडेस्क संचालित की जा रही है तथा जो व्यक्ति कार्यालय में नहीं आ सकते हैं. वे हेल्पडेस्क कार्मिक वंदना कुमारी यादव, सांख्यिकी निरीक्षक से कार्यालय समय पर मोबाईल नम्बर 9461246316 पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है। जन आधार सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए न केवल ब्लॉक स्तर पर बल्कि जिला एवं राज्य स्तर पर भी हेल्पडेस्क की स्थापना की गई जिसमें जिला स्तर भीलवाड़ा में 01482-226188 एवं राज्य स्तर पर 0141-2850287 एवं 0141-2923377 के साथ साथ वैबसाइट https//janaadhaar.rajasthan.gov.in पर भी जनाधारः शिकायत एवं समाधान की सुविधा उपलब्ध है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES