Homeभीलवाड़ामांडलगढ़ बालिका स्कूल में वार्षिकोत्सव, बालक और बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत...

मांडलगढ़ बालिका स्कूल में वार्षिकोत्सव, बालक और बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

राकेश मीणा

मांडलगढ़@स्मार्ट हलचल/राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ में शनिवार को वार्षिकउत्सव कार्यक्रम हुआ राजस्थानी नृत्य सहित कई कार्यकर्म अयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल एसडीएमसी सदस्य मानसिंह मूंदड़ा मुकेश व्यास ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीपप्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य शोभना तोशनीवाल ममता कुमारी मीणा निशा रामलाल वैष्णव श्वेता पारीक ललिता जीनगर हेमलता नेहरिया,सुशीला वैष्णव, मंजू स्वर्णकार, वर्तिका पोरवाल, विष्णु को पोरवाल ललिता वैष्णव ,व शिक्षकगणों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कारकिया गया। बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतिदी गई। इसके बाद प्रतिभागियों कोपुरस्कार देकर सम्मानित कियागया। भामाशाहों द्वारा विद्यालय विकास के लिए मानसिंह मूंदड़ा द्वारा 11 हजार की सहायता राशिभेंट की गई।
इस मौके परमंजु चतुर्वेदी जफर टॉक,नीलकमल पटवा, मनोज सनाढ्य, देवेंद्र पोरवाल, गोर्धन वैष्णव, हर्षित वैष्णव, जमना लाल सेन, विनोद ओस्तवाल, मौजुद थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES