केबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दी मंडावर क्षेत्र को सौगात।
क्षेत्र सहित आसपास के सैकड़ों लोगो को प्रतिदिन मिलेगा बस सेवा का लाभ।
गोवर्धन यात्रियों को मिलेगा बस सेवा का लाभ।
नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय से सोमवार को गोवर्धन व जयपुर के लिए राजस्थान रोडवेज की बस सेवा शुरू होगी। जो की केबिनेट मंत्री डा किरोड़ी मीणा की क्षेत्र के लोगो के लिए सौगात है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता परभती खंडेलवाल, हरदयाल जोशी, श्याम जैन, जहूर खां आदि ने डा किरोड़ी लाल मीणा से जयपुर मिलकर मंडावर से सीधी जयपुर के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिस पर मंत्री ने जल्द बस सेवा शुरू करने का भरोसा दिया था। जिस पर दौसा डिपो के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने सोमवार से मंडावर से जटवाड़ा, टूड़ियाना, बालाहेड़ी होते हुए जयपुर व जयपुर से गोवर्धन के लिए बांदीकुई, मंडावर होते हुए गोवर्धन के आदेश जारी कर दिए है। केंद्रीय बस स्टेंड महुवा प्रभारी हितेश जोशी ने बताया कि सोमवार को बस को विधायक राजेंद्र मीणा हरी झडी दिखाकर रवाना करेंगे। जोशी ने बताया की जयपुर से गोवर्धन को जाने वाली बस नारायण सिंह सर्किल जयपुर से दोपहर 12 बजकर 30 मिनिट पर रवाना होकर दौसा से सिकंदरा, बांदीकुई होते हुए श्याम 4 बजकर 30 मिनिट पर मंडावर गांधी चोक पहुंचेगी। जहा से गढ़हिम्मत सिंह, घोसराना, भनोखर , कठूमर, नगर, डीग होते हुए करीब श्यम 7 बजे गोवर्धन पहुंचेगी। गोवर्धन रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह गोवर्धन से प्रातः 5 बजकर 30 मिनिट पर रवाना होगी। जो की करीब 8 बजे सुबह मंडावर गांधी चोक पहुंचेगी। जो की मंडावर से बांदीकुई सिकंदरा होते दौसा होकर करीब 11 बजकर 45 मिनिट पर जयपुर पहुंचेगी। वही दूसरी बस मंडावर बस स्टेंड से सुबह 9 बजे रवाना होकर जटवाड़ा मोड़,वीरगांव,नादना, टूड़ियाना, बालाहेडी, बालाहेड़ी मोड़, बालाजी, दौसा होते हुए करीब 1 बजे जयपुर पहुंचेगी। इधर क्षेत्र में मंडावर से सीधी जयपुर व गोवर्धन के लिए बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह है। साथ ही उन्होंने केबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा व विधायक राजेंद्र मीणा का आभार जताया है।