मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र में दिनोंदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।घर पर पथराव,चोरी,मारपीट जैसी घटनाएं आम बात हों गई है क्षेत्र में 24 घण्टे के भीतर दो अपहरण के मामले सामने आए है।जहां एक नाबालिग व युवक का अपहरण कर लिया गया।युवक को अपहरणकर्ताओं ने मारपीट करने के बाद उसी के कपड़ो से हाथ बांधकर जंगल में छोड़कर फरार हों गए।वहीं ब्रह्मपूरी गांव से अगुआ हुए नाबालिग का अब तक पता नहीं चल पाया है।परिजनों नें जिन लडक़ों पर अपहरण का आरोप लगाया है वे पुनः लौट आये हैं।पुलिस इन दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हुई है।एएसआई जोगेंद्र सिंह नें बताया है कि ब्रह्मपुरी निवासी मोतीलाल नायक ने अपने 17 वर्षीय
बेटे विष्णु नायक के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।मोतीलाल का कहना है कि गांव के ही तीन लड़के उसके बेटे विष्णु को शनिवार शाम को दांथल से मोबाइल खरीद कर लाने की बात कहकर अपने साथ ले गये थे।जो अब तक लौटकर नहीं आया।पुलिस का कहना है कि तीनों के खिलाफ विष्णु के अपहरण का
मामला दर्ज कर लिया है।जिन लडकों पर अपहरण का आरोप लगा है।वे शाम को ही लौट आये थे।उनका कहना है कि विष्णु को उन्होंने ब्रह्मपूरी चौराहे पर छोड़ दिया था।लापता विष्णु के मिलने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।मंगरोप से ही अपहरण का एक और मामला सामने आया है।जांच अधिकारी एएसआई सिंह ने बताया कि मंगरोप निवासी दयाल देवी पत्नी भूरालाल तेली ने रिपोर्ट दी है कि उसका बेटा शंकर 22 पुत्र भूरालाल तेली भीलवाड़ा में काम करता है।सुबह सवा नौ बजे शंकर घर से भीलवाड़ा जाने के लिए निकला था।मंगरोप एक होटल के बाहर से गांव का ही श्रीराम पुत्र सुरेश ढोली,किशन सैन व दो अन्य व्यक्ति अल्टो कार लेकर आये व बेटे शंकर को कार में डालकर ले गये।आरोपित शंकर को इधर-उधर घूमाते हुये चित्तौडगढ़ जिले के बस्सी स्थित जंगल में ले गये जहां उसके साथ मारपीट की।करीब चार घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने अगुआ शंकर कों उसी के कपड़ो से हाथ बांधकर मोबाइल सहित बस्सी के जंगलो में छोड़ गए।जहां से बदहवास हालत में बस्सी गांव में आकर परिजनों कों फोन किया तब उसके परिजन उसे घर वापस लेकर आए।शंकर मारपीट के बाद से ही दहशत में है।पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है।