मंगरोप में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया
मुकेश खटीक
मंगरोप।रोशनी,खुशियों और उत्साह के पर्व दीपावली को शुक्रवार को कस्बे सहित आसपास के गांवो में हर्षोउल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया।हर गली मोहल्ले में दीपोत्सव एवं आतिशबाजी को लेकर उत्साह छाया रह।दीपावली के अवसर पर कस्बे के घर एवं प्रतिष्ठान जगमगाती रोशनी से रोशन नजर आए।कस्बे के 42 मन्दिरो में श्रद्धालुओं ने दीपदान कर खुशहाली की प्रार्थना की।कस्बे में लोगों ने अपने नए एवं पुराने वाहनों की पूजा अर्चना की।देर शाम लक्ष्मी पूजन के बाद कस्बे में जमकर आतिशबाजी की गई।इस बार उत्साह में महिलाएं एवं युवतियां भी पीछे नहीं रही देर रात तक उन्होंने आसमान को छूने वाले पटाखों से आतिशबाजी की।हालांकि
कस्बे में दीपावली गुरुवार को भी मनाई गई थी।
शुक्रवार को कस्बे के हर घर में दीपदान किया गया जिसकी रोशनी में पूरा कस्बा खिल उठा। महिलाओं ने घरों में मिट्टी के दीए जलाकर व लाइट की रंग बिरंगी लड़ियों से घर-आंगन को रोशन किया।मिठाई विक्रेता गणपत सिंह ने बताया कि कस्बे मैं सभी प्रतिष्ठानों से लोगों ने करीब 60 से 70 क्विंटल विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की खरीदारी की।दीपावली 2 दिन की होने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही जिससे कस्बे के विभिन्न व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। 2 दिन दिवाली होने के कारण मिठाई व्यापारियों ने क्षमता से कुछ अधिक मिठाइयां बना ली थी जिससे कई प्रतिष्ठानों पर मिठाईयां धरी की धरी रह गई।