मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे की महिलाओं ने शनिवार सुबह गोबर से गोवर्धन भगवान की प्रतीकात्मक छवि बनाकर पूजा अर्चना कर अपने परिवार एवं क्षेत्र के लोगों की दुख पीड़ा हरने की मनोकामना मांगी।राघव सोमानी ने बताया कि सोमानी मोहल्ले में भगवान गोवर्धन जी महाराज को श्रीनाथजी का रूप धराया गया।पूजा अर्चना के बाद भगवान को भोग लगाकर अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया।