मुकेश खटीक
मंगरोप। कस्बे का नाम रोशन करते हुए संगम स्कूल के छात्र भूमिवर्धन जीनगर ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।अलवर में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भूमिवर्धन ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।कोच राकेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ बाईपास रोड,आटूण स्थित संगम स्कूल में अध्ययनरत भूमिवर्धन पुत्र रतन लाल जीनगर ने 15 से 18 अगस्त तक जीडी स्कूल बिजौरावास, अलवर में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई वेस्ट जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के दौरान भूमिवर्धन ने कठिन प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए अपनी दमदार बॉक्सिंग कला का प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।भूमिवर्धन की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई। संगम स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने भी छात्र की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि भूमिवर्धन ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है,जो आने वाले अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगा।स्वर्ण पदक जीतने की खबर फैलते ही मंगरोप सहित पूरे इलाके में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने भूमिवर्धन और उनके परिवार को बधाइयाँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।