Homeभीलवाड़ामंगरोप मे भगवान सत्य नारायण का पंच कुण्डीय महायज्ञ,निकाली जलयात्रा

मंगरोप मे भगवान सत्य नारायण का पंच कुण्डीय महायज्ञ,निकाली जलयात्रा

मुकेश खटीक
मंगरोप।हरिवंश किर समाज के तत्वावधान मे किर समाज पंचायती नोहरे मे दो दिवसीय भगवान सत्य नारायण का पंच कुण्डीय महायज्ञ एवं जल यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को आचार्य प्रकाश शर्मा के सानिध्य मे पांच विद्वान पंडितों उपाचार्य पं.हीरालाल शास्त्री,सत्यनारायण शर्मा, देवीलाल शर्मा आदि के मन्त्रों उच्चारण के साथ हरिवंश किर समाज के 31 जोड़ो नें पंच कुण्डीय हवन मे आहुतियां दी।शनिवार प्रातः 9 बजे बनास किनारे स्थित सांवरिया मन्दिर से जल भरकर जलयात्रा शुरू की गई।इस दौरान पण्डित हीरालाल शास्त्री नें मन्त्रों उच्चारण कर विशिष्ट अतिथि मंगरोप थाने पर नव नियुक्त हुए थाना प्रभारी विवेक हरसाना को तिलक लगाकर व मांगलिक खिलाया साथ ही हरिवंश किर समाज के लोगों नें माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।हरिवंश किर समाज की महिलाओं नें 31 कलशों मे सांवरिया जी मन्दिर से जलभर डीजे पर धार्मिक भजनों पर थिरकती हुई गांव के प्रमुख चौराहों तेजाजी चौक,माली मौहल्ला,बड़ा मन्दिर,सदर बाजार,छिपा मौहल्ला,लुहार मौहल्ला होते हुए पंचायती नोहरे पहुंचकर सम्पन्न हुई।देर शाम महाआरती के बाद महा प्रसादी का आयोजन हुआ।इस दौरान प्रध्यूमन सिंह पुरावत,भँवरलाल किर,एडवोकेट श्यामलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच देवीलाल खटीक,राजू लाल किर, लादु लाल किर सहित सैकड़ो की संख्या मे हरिवंश किर समाज के महिला,पुरुष, युवक एवं युवतिया मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES