Homeअजमेरसावर पुलिस का तगड़ा प्रहार, मार्बल माइन्स केबल चोरी गिरोह ध्वस्त

सावर पुलिस का तगड़ा प्रहार, मार्बल माइन्स केबल चोरी गिरोह ध्वस्त

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|सावर पुलिस ने मार्बल माइन्स से बिजली की केबल चोरी करने वाले गिरोह पर करारा वार करते हुए एक माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय केबल चोर गिरोह में हड़कंप मच गया है।पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के सख्त निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजेश कुमार मील एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थाना सावर की विशेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी राधेश्याम जाट के नेतृत्व में टीम ने प्रकरण संख्या 214/2025 धारा 303(2), 60(ए) भारतीय न्याय संहिता में फरार अभियुक्त सुनील कहार एवं ओमप्रकाश उर्फ प्रधान भील को गिरफ्तार किया।
प्रार्थी रामनिवास पुत्र सोनाराम जाट, निवासी मेहरासी ने 15 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पंचमुखी मार्बल माइन्स गोविंदपुरा से करीब 400 एमएम बिजली की केबल चोरी हो गई है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पूरी साजिश के तहत रात के अंधेरे में माइन्स से केबल चोरी की और खारी नदी के किनारे जंगल में केबल जलाकर तांबा निकाला, जिसे बाद में बाजार में बेच दिया गया।
इस मामले में पुलिस पूर्व में सीताराम कहार, गोरधन कहार एवं मुकेश कहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है। घटना के बाद से फरार चल रहे शेष दो आरोपियों को भी अब पकड़कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी राधेश्याम जाट के साथ पुलिस टीम के भंवरलाल, शिवप्रकाश, छोटूराम एवं विजय की अहम भूमिका रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES