Homeभीलवाड़ासिंगोली चारभुजा में 38 युगल बन्धे परिणय सूत्र में क्षत्रिय समाज...

सिंगोली चारभुजा में 38 युगल बन्धे परिणय सूत्र में क्षत्रिय समाज का  हुआ तेरहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन

सिंगोली चारभुजा में 38 युगल बन्धे परिणय सूत्र में

क्षत्रिय समाज का  हुआ तेरहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन

अब तक 1089 युगल बंधे परिणय सूत्र में

सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/विवाह समारोहों पर होने वाले व्यर्थ के खर्चों पर अंकुश लगाने मे सामूहिक विवाह सम्मेलनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बालिका शिक्षा को बढावा देने ,व्यर्थ के सामाजिक खर्चो पर अंकुश लगाने ,सकारात्मक सोच के साथ एकता की भावना से कार्य करने से ही राष्ट्र एवं समाज की प्रगति होगी ।

यह विचार गुरुवार को मेवाड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरि हर धाम सिंगोली चारभुजा के यहाँ  मेवाड क्षत्रिय महासभा भीलवाडा, मेवाड़ सामाजिक सेवा संस्थान सिंगोली एवं क्षत्रिय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सिंगोली चारभुजा के सानिध्य मे आयोजित  तेरहवें सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर नवविवाहित वर वधुओं के आशीर्वाद समारोह  को सम्बोधित करते हुए क्षत्रिय सामूहिक विवाह सम्मेलन के संरक्षक एवं माण्डलगढ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रकट किए । उन्होने कहा कि बदलते परिवेश की चुनौतियों का सामना करने के लिए क्षत्रिय समाज को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा और पूर्व की भांति राष्ट्र सेवा में अग्रणी भूमिका निभानी होगी । सम्मेलन में  38 युगल परिणय सूत्र में बन्धे।

आशीर्वाद समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ के विधायक चन्द्र भान सिंह आक्या ने कहा कि विवाह समिति ने  बहुत ही पुण्य का कार्य  किया है । चितौड़गढ़ में भी ऐसा सम्मेलन करने के लिए विवाह समिति को आमंत्रित किया। आक्या ने 1लाख 51 हजार रूपये के सहयोग की घोषणा की।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए मांडलगढ़ के विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने  सिंगोली चारभुजा मे वर्ष 2010 से शुरू हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन को समाज की उन्नति के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि  सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे पुनीत कार्य के लिए आयोजक बधाई के पात्र है।सम्मेलन के प्रणेता सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक व पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह का खंडेलवाल ने आभार प्रकट किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए  मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष  दिलीप सिंह बड़लियास,कान सिंह सुवावा ने सामाजिक कुरीतियों ,नशे की प्रवर्ति  को त्यागने की  अपील करते हुए उच्च तकनीकी शिक्षा ,बालिका शिक्षा को बढावा देने परजोर दिया ।

सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक कुलदीप सिंह श्यामपुरा ने वर्ष 2010 से सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सिंगोली में आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन की अब तक की यात्रा का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि तेरह सम्मेलनों में 1089 युगल परिणय सूत्र में बन्ध चुके है। समिति की ओर से नव विवाहितों को दिए जाने वाले उपहारों के बारे में अवगत कराने के साथ  भामाशाहों का आभार जताया।

       :::: ये रहे मौजूद ::-

इस अवसर पर समारोह में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष भोपाल सिंह देवली,  जय सिंह शक्तावत,  पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह , कोटड़ी अध्यक्ष गोविन्द सिंह राणावत, रणजीत सिंह लाडपुरा, श्रवण सिंह राठौड़, गोवर्धन वैष्णव, चितौड़गढ़ क्षत्रिय सेना जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, रतन सिंह सोईतरा, शंकर सिंह डीडवाना, भवानी सिंह कुचामन , मांडलगढ़ अध्यक्ष भंवर सिंह राणावत (लाला बना )नाहरगढ़ ,पँचायत समिति सदस्य युवराज सिंह , पृथ्वी राज सिंह श्यामपुरा, भानुप्रताप  सिंह ,  जितेन्द्र सिंह महुआ,सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य   सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

:::: किया यज्ञ हवन ;;;;

विद्वान पण्डित गोविन्द प्रसाद भट्ट,  पण्डित रतन लाल शर्मा के मार्गदर्शन मे विवाह के सभी अनुष्ठान सम्पन्न हुए । संरक्षक प्रदीप कुमार सिंह , संयोजक कुलदीप सिंह श्यामपुरा , दीपा कंवर ने पूजा अर्चना कर यज्ञ हवन किया।

:::: धन संग्रह में विशेष योगदान :::

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा मांडलगढ़ के अध्यक्ष भंवर सिंह राणावत (लाला बना), काछोला अध्यक्ष सम्पत सिंह सोलंकी, दिनेश सिंह लाडपुरा, गिरधर गोपाल सिंह गेनोली, अक्षय सिंह महुआ,देवी सिंह केंकडिया, राजेन्द्र सिंह अमरतिया का धन संग्रह में विशेष सहयोग रहा।

::: इनका रहा सहयोग :::-

सम्मेलन की सफलता के लिए  भारत सिंह ,रणजीत सिंह सिंगोली  , शंकर सिंह सिंगोली ,गिरधर गोपाल सिंह गेणोली,  दिनेश सिंह लाडपुरा,नरेन्द्र सिंह सिंगोली,  ,राजभगत सिंह माण्डलगढ , अक्षय सिंह महुआ, भंवर सिंह छोटा खेड़ा,सुरेन्द्र सिंह देवपुरा, चन्द्र वीर सिंह लाडपुरा,राजेन्द्र सिंह अमरतिया ,देबी सिंह केंकडिया ,कर्मवीर सिंह सिंगोली , के पी सिंह नाहरगढ़, राजेन्द्र सिंह सिंगोली, महेन्द्र सिंह धाकड़ खेड़ी  आदि जुटे रहे ।

ओम बन्ना सेवा संस्थान के शैतान सिंह रीठ के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने व्यवस्था में सहयोग किया।

    :::: उपहार सामग्री :::

समिति ने वर वधुओं को सोने का मंगल सूत्र, रकडी, टॉप्स, नाक का कांटा, चांदी की बिछुड़ी, अंगूठी, पलंग,बिस्तर सेट,सिलाई मशीन,सीलिंग फेन सहित अन्य सामग्री उपहार में दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES