घर में सुख-समृद्धि की कामना की, पीपल पर बाँधा कच्चा सूत
काछोला 24 मार्च-स्मार्ट हलचल/कस्बे में महिलाओं ने परम्परागत श्रद्धा और उल्लास के साथ दशा माता का पर्व मनाया गया।महिलाओं ने सामूहिक रूप से विधि-विधान से दशा माता की पूजा अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज धज कर पीपल के पेड़ के नीचे एकत्र होकर पीपल के पेड़ की दस बार परिक्रमा की और कच्चे सूत का धागा लपेटकर पूजन किया।महिलाओं ने पीपल के वृक्ष पर कुमकुम ,हल्दी,मेहंदी अर्पित की।साथ ही चुनरी ओढाकर आटे व हल्दी से बनी सोलह श्रृंगार की सामग्री भेंट की।दशा माता से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान महिलाओं ने शुभता का प्रतीक धागा पहना और नल दमयंती की कथा सुनी।