शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/बयाना धाकड़ समाज बयाना की ओर से 12 नवंबर देवउठनी एकादशी पर आयोजित होने वाले समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर धाकड़ समाज की कमेटी तैयारियों में जुटी हुई है। विवाह स्थल बयाना कस्बे के सब्जी मंडी के पीछे स्थित ग्राउंड पर पांडाल सजना शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही हलवाइयों की टीम भी शनिवार को विवाह स्थल पर पहुंच गई है और भोजन तैयार करने के लिए कच्ची सामग्री जुटाना शुरू कर दिया है। करीब 10 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार कराया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सत्यभान सिंह धाकड़ ने बताया कि समिति की ओर से सभी नव विवाहित वर-वधुओं को सामान भी उपहार में दिया जाएगा। जिसमें एलईडी टीवी, फ्रिज, आलमारी, सूटकेस, कलाई घड़ियां, सिलाई मशीन, बेड, चौकी, गद्दे, चादर, पंखा, मिक्सी, प्रेस, बर्तन, कपड़े आदि दिए जाएंगे। इसके अलावा दुल्हनों को सोने-चांदी मंगलसूत्र, कुंडल और पायल आदि आभूषण भी दिए जाएंगे। धाकड़ समाज प्रगतिशील समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमन धाकड़ ने बताया कि सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ एवं पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर खानपुर झालावाड़, बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। विवाह सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।