Homeराजस्थानअलवरमीणा के समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन मे शुद्ध शाकाहारी जीवन जीने...

मीणा के समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन मे शुद्ध शाकाहारी जीवन जीने और नशामुक्ति का दिया संदेश

मीणा के समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन मे शुद्ध शाकाहारी जीवन जीने और नशामुक्ति का दिया संदेश

स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी क्षेत्र के धामनिया मे शनिवार रात श्री आदिवासी मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। समस्त ग्रामीणों के सहयोग से वीर तेज नवयुवक मंडल के तत्वावधान मे आयोजित इस सम्मेलन मे 26 जोडे परिणय सूत्र मे बंधे। सामूहिक विवाह सम्मेलन मे जय गुरू देव टीम के सदस्यों ने जीवनपर्यंत शुद्ध शाकाहारी बनने और नशामुक्त रहने का संदेश दिया।
जय गुरू देव के भक्त देवेन्द्र जांगिड़ उर्फ दीपू ने बताया कि बाबा जय गुरू देव के संगत बारां के तत्वावधान मे मीणा समाज सम्मेलन मे जय गुरू देव टीम के सदस्यों द्वारा स्टाल लगाकर शुद्ध शाकाहारी बनने के लिए जागरूक किया गया इसी के साथ नशामुक्त रहने का संदेश दिया। इस दौरान सुरेश खटनावलिया, शरद नामदेव, भीमराज नागर, भोजराज मीणा, कल्लू, बंटी मीणा, दिनेश मीणा, राजाराम मीणा कोमल मीणा, गोपाल, गणेश समेत अन्य भक्त भी मौजूद रहे।

 

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES