Homeअजमेरश्री विश्वकर्मा मंदिर में सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी तेज

श्री विश्वकर्मा मंदिर में सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी तेज

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल| श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन अध्यक्ष कैलाश चंद्र पालड़िया ने की। बैठक में समाजहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा कर उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर की रंगाई–पुताई एवं सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, ताकि सम्मेलन के दौरान मंदिर भव्य स्वरूप में नजर आए। साथ ही सम्मेलन की विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिए कार्यकारिणी सदस्यों को अलग–अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत प्रस्तावित जनकपुरी, अवधपुरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों का समाज के गणमान्यजनों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। बैठक में सम्मेलन को भव्य, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर सम्मेलन संरक्षक संपत लाल देहमन (कादेड़ा), सूरजकरण (चुईल आमली) सहित उपाध्यक्ष कालू सिंह, शंकर जी खोगतलिया, सूरजकरण पालड़िया, शिवप्रकाश डाबरवाडिया, कोषाध्यक्ष भंवरलाल पलीवाल, संपत पालड़िया, दीनदयाल पालड़िया (फूलियाकलां), सचिव महावीर कासलीवाल, मुकेश कुमार लदोया (काचरिया), भंवरलाल बरड़वा (केरोट) सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
इसके अलावा समाज के वरिष्ठजन शंकर जांगिड़, घीसा लाल ग्वालना, दुर्गालाल जांगिड़, मुकेश जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के सहयोग से सामूहिक विवाह सम्मेलन को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES