सुबह शौचालय की जाली तोड़कर भागा आरोपी,
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/नागौर जिले के मेड़ता रोड थाने से पुलिस कस्टडी में मौजूद एक बाइक चोरी का आरोपी फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शौच जाने का बहाना बनाकर शौचालय की खिड़की की जाली तोड़कर भाग गया। पुलिस चोरी के आरोपी के भागते ही अलर्ट हो गई और आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो दबिश देने में जुटी हैं। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे, मेड़ता रोड पुलिस थाने की है। पुलिस कस्टडी से आरोपी का भाग जाना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। हालांकि तेजी के फरार होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आया तथा मेड़ता रोड के चप्पे-चप्पे पर आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन दिन भर लाख कोशिश करने के बावजूद भी आरोपी का पता नहीं चला। आरोपी के फरार होने को लेकर पूरे नागौर जिले में नाकाबंदी भी की गई है।
इस पूरे मामले को लेकर मेड़ता डीएसपी पिंटू कुमार ने बताया- मंगलवार को कठौती निवासी दिलीप (29) पुत्र भंवरलाल बेड़ा को बाइक चोरी के मामले में पकड़ा था। आरोपी से बाइक चोरी के मामले में पुलिस की पूछताछ चल रही थी। बुधवार सुबह शौचालय का जंगला हटाकर चोरी का आरोपी मेड़ता रोड पुलिस थाने से भाग गया।
मेड़ता डीएसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल, पहली प्राथमिकता आरोपी को फिर से पकड़ने की है, इसलिए अलग-अलग टीमों को संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जिले में नाकाबंदी करवाई है।