पुनित चपालोत
भीलवाड़ा । शहर में एक मजार पर अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर कुछ संगठनों ने विरोध जताया और हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन किया । सूचना मिलने पर पुलिस और यूआईटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करते हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया । मामला चित्तौड़गढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के सामने एक मजार पर करवाए जा रहे हैं अवैध निर्माण कार्य का है । अवैध निर्माण की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने अवैध निर्माण पर आपत्ति जताई । उन्होंने बताया कि पहले भी इसी मामले में आंदोलन किया जा चुका है । प्रशासन द्वारा मजार प्रबंधन को 1 इंच भी निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया था , इसके बाद भी आज कुछ लोग यहां पक्का निर्माण कर रहे थे , मज़ार के आसपास में गिट्टी सीमेंट और रेत डालकर निर्माण कार्य कर इसका एरिया बढ़ाया जा रहा था । जब इसकी जानकारी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को हुई तो उन्होंने संगठन के सदस्यों को सूचित किया और बड़ी संख्या में मौके पर संगठन से जुड़े सदस्य उपस्थित हो गए । उन्होंने अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई । सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस और नगर विकास न्यास प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को रुकवाया और एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया । इसी दौरान यहां से गुजर रहे एक युवक द्वारा हिंदू संगठनों का वीडियो बनाने पर पर गहमागहमी हो गई । पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी पकड़ा । फिलहाल जेसीबी व अन्य मशीनों से निर्माण सामग्री को हटाया और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मोजूद है । अति ज़िला कलक्टर सोमनाथ ने बताया कि यहां पर एक मजार है इसके काम के एक्सपांशन की सूचना पर हम पहुंचे हैं । जो फ्रेश काम किया गया था उसे तुड़वा दिया गया है । कोई इशू उत्पन्न ना हो उसके लिए प्रीवेंटिव एक्शन लिया गया है । आधे से ज्यादा अतिक्रमण हटाया गया है । थोड़ा और बचा है उसे हटाने की कार्रवाई चल रही है । एडवोकेट उम्मेद सिंह ने बताया कि 2015 में जब इस मजार से बहुत ज्यादा अतिक्रमण किया हुआ था तब हमने नागरिक सुरक्षा मंच के माध्यम से प्रशासन से मांग रखी थी कि यह जो अतिक्रमण है उसको हटाया जाए और प्रॉपर जो पहले 6 बाय 6 की मजार थी उसी को रखा जाए । उसके बाद 12 बाय 12 में प्रशासन द्वारा हम लोगों के बीच में समझौता हुआ था । 12 बाई 12 मजार की जगह जो है वो फिक्स की गई थी बाक़ी अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटाया गया था । उसमें सभी लोग सम्मिलित थे लेकिन उसके बाद यहां कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो यहां का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं । इन्होंने धीरे-धीरे इस पर अतिक्रमणकरना शुरू कर दिया । यहां पर किसी मजार का स्थान ही नहीं है । हम यह चाहते हैं कि आपको बनानी है किसी और जगह बना लोन। यहां क्यों ? यहां सारे रिहायशी इलाके हैं । सब लोग यहां रहते हैं आप यहां क्या करना चाहते हो । हमारी प्रशासन से यह मांग है जो प्रॉपर 6 बाय 6 की जगह है और उसको रखा जाए , बाकी जो यहां अतिक्रमण है उसे ध्वस्त किया जाये । हम यह नहीं चाहते हैं कि वापस हम सड़कों पर उतर कर आंदोलन करें लेकिन मांग करते हैं कि इसको पूर्व की स्थिति में रखा जाए ।