नागौर । जिले के मेड़ता रोड में भीषण गर्मी में बिजली का संकट गहरा रहा है। हर समय बिजली कटौती से लोगों परेशान हो रहे हैं। मेड़ता रोड में अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते फाल्ट होने के मामले बढ़ रहे हैं।
मेड़ता रोड मे आधी आधी रात को बिजली की बीच-बीच में कटौती होती रही। ऐसे में बिजली गुल रहने से लोग गर्मी से तिलमिला उठे। लोगों का आरोप है कि दिन के साथ रात में भी अघोषित कटौती की जा रही है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मौसम खराब होते ही लाइट की कटौती काट दी जाती है यह भी रोष लोगों में देखने को मिला
क्षेत्र वासियों के द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को जब भी फोन लगाया जाता है तो या तो बिजली में फाल्ट आने की बात कह कर टाल देते है या फ़ोन तक रिसिव नही करते है।