स्मृतिशेष एस एम पारी की याद में लगा मेडिकल कैम्प
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल|हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।मजदूर दिवस के कार्यक्रमो की श्रृंखला मे विकास दीप स्थित मिडिया फोटोग्राफर्स क्लब के परिसर मे प्रातः मेडिकल कैम्प और सायंकाल संध्या मे कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन हुआ। फोटो पत्रकारिता मे अपनी काम से सभी के दिलो मे पैठ बनाने वाले स्मृतिशेष एस एम पारी की याद मे जन सामान्य के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया । जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने किया। डॉ. गीतांजलि सिंह के नेतृत्व में सी एम ओ की टीम ने आम जनमानस के स्वास्थ्य का परीक्षण और दवा वितरित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव गोसाईं, मुरलीधर आहूजा, सर्फुद्दीन, आर के पाल सहित क्लब के लोग उपस्थित रहे।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की नींव रखने वाले और फोटोग्राफर्स के काम को विशिष्ट महत्व देते हुए विश्व की प्रथम फोटो पत्रिका फोटो वॉयस का मंत्री डॉ निषाद ने कहा कि मीडिया फोटोग्राफर्स मे पारी के योगदान को भुलाना आसान नहीं है वह सदैव दूसरों की मदद करने के लिए उपस्थित रहते थे । उनकी अनुपस्थित में मंजू श्रीवास्तव ने इस नेक कार्य को अनवरत जारी रखा यह उनके प्रति सच्ची ऋद्धांजलि है। मेडिकल कैम्प के पश्चात सायंकाल संध्या के कार्यक्रमों का उद्घाटन ग्राम्य विकास विभाग मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने स्मृतिशेष एस एम पारी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया इस अवसर पर एमएलसी एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता राम चंद्र प्रधान, वरिष्ठ समाज सेवी मुरलीधर आहूजा, डॉ उमंग खन्ना, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, व्यापारी नेता संदीप बंसल, महंत त्रिलोकी नाथ मिश्रा, राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के सचिव भारत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न, रिजवान खान मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में संयोजक एवम क्लब की प्रभारी मंजू श्रीवास्तव ने बताया की विगत 16 सालों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। जिसमें मेडिकल कैंप के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन मुशायरा के साथ ही समाज में अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। इसके साथ ही पिछले वर्ष से स्मृतिशेष एस एम पारी की याद में एक छायाकार को सम्मान देने की शुरुआत हुई जिसमें पिछले वर्ष जहाँ यह सम्मान वरिष्ठ छायाकार योगेश आदित्य को दिया गया वही इस बार यह सम्मान वरिष्ठ छायाकार आजैश जैसवाल को दिया गया। मिस एशिया वर्ल्ड वियतनाम निधि सिंह, स्क्वार्डन लीडर एवम एवरेस्ट पर भारत का ध्वज फहराने वाली प्रथम महिला डॉ तूलिका रानी, ज्योति किरन रतन शिक्षिका, सामाजिक कार्यकर्ता रूबी राज सिन्हा, पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार मुकुल मिश्रा, और गुरमीत सिंह को मीडिया सपोर्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्य कार्यक्रम के बाद शायरों की महफ़िल में आई ए एस डा अखिलेश मिश्र, मुकुल महान ,सरला शर्मा, शहबाज तालिब,अनुपम श्रीवास्तव,वाकर काशिफ, शकिल गयावी, अभिश्रेषठ तिवारी,सलमान जाफर,बिलाल सहारनपुरी,फैज कुमार ने मो अली साहिल के संचालन मे अपने अपने कलाम पेश किये। कार्यक्रम में रिजवान खान, मनोज छाबड़ा, रंगनाथ तिवारी, सुधीर जायसवाल, दिव्यांश श्रीवास्तव, संयोजक सदस्य अभिषेक मिश्रा, अशोक दत्ता, नीरज जायसवाल, आर.बी. थापा, अभिषेक चौधरी, ए.एन. रावत, कमाल वेग, नदीम जाफर, सी. पी. पाण्डेय, आकारा गौतम, विजय सिंह सनी, सुनील रावत, मनु चन्द्रा, प्रताप कुमार, सविनय श्रीवास्तव, मो जुबेर, विनय कुमार, रवि साहू, मो. शमीम, सुरेन्द्र कुमार, जरगाम रिज़वी, सज्जाद बाकर, अजय शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, हेमवंत सिंह, गजेन्द्र सिंह रावत, अभिषेक माथुर, अमित वर्मा, मुकेश गुप्ता, बृजेश भाटिया, सोमेस गुहा, रवि यादव, राज किशोर रज्जू, राजेश कुमार, महेश दीक्षित, नवनीत गुप्ता, देवेश श्रीवास्तव, प्रेमचंद, अतुल कुमार मिश्रा, संजय अस्थाना, राजीव रावत, एजाज अली, सत्य प्रकाश गुप्ता, मो० फैसल, परमानन्द प्रसाद, ज्योति किरन, हेम लता, राजेश कुमार, तबरेज आलम, कुमार पृथ्वी, दीपक मिश्रा, मुजफ्फर रईस मुडसर रईस सहित सदस्य मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के सहयोगी उपस्थित हुए।