अजीज भाटी
रोपा । श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मीरा नगर ग्राम वासियों ने बालाजी से लेकर मीरा नगर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली व भगवा झंडा के साथ जुलूस निकाला गया। उसके साथ ही पूरे गांव में जुलूस निकाला गया वही भगवान को सामूहिक भोग लगाकर सभी ग्राम वासियों ने एक साथ भोजन किया रात्रि को भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम रहा इसी दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे महावीर कीर भंवर कीर दुर्गेश किर नंदलाल कीर राधेश्याम कीर महेंद्र कीर गोविंदा कीर रामप्रसाद कीर बाबूलाल किर चांदमल कीर रामलाल कीर आदि उपस्थित रहे