अजीज भाटी
रोपां:- 22 जनवरी भगवानपुरा में अयोध्या में आयोजित श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा भगवा रैली निकाली गई। ग्रामवासी श्रवण बंजारा ने बताया कि सोमवार को सभी ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में सभी ग्रामवासी भगवा ध्वज लहराते हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे। भैरूनाथ मंदिर के यहां सामूहिक भोज रखा गया। इस रैली में लक्ष्मण बगाड़ा, दलसिंह बगाड़ा, मदन गौड, गोपाल ओग्लिया, छलू ओग्लिया, बबलू ओग्लिया वकील व समस्त बंजारा समाज के व्यक्ति मौजूद थे।