राजेन्द्र खटीक
मांडलगढ़-स्मार्ट हलचल|भारतीय किसान संघ जिला भीलवाड़ा के मांडलगढ़ समूह की बैठक त्रिवेणी संगम पर आयोजित हुई। अध्यक्षता तहसील संरक्षक लाल कुमावत ने की।जिला राजस्व प्रमुख पुष्कर लाल मीणा ने बताया कि किसान संघ बड़लियास,सवाईपुर, बिजौलियां व मांडलगढ़ में नवगठित पंचायतों में अतिशीघ्र ग्राम समितियों का गठन करेगा। चारों तहसीलों में प्रत्येक पंचायत तथा राजस्व ग्राम में समिति का गठन करेगा।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि खाद की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी द्वारा मुख्यमंंत्री तथा कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर कम्पनियों को पाबंद करने की मांग की जायेगी।
इस अवसर पर प्रदेश अफीम आयाम प्रमुख बद्री लाल जाट,जिला मंत्री लाल जाट,प्रचार प्रमुख श्याम लाल सुथार, मांडलगढ़ तहसील अध्यक्ष लालाराम गुर्जर,सवाईपुर तहसील अध्यक्ष कन्हैया लाल कुम्हार,मंत्री धनराज कुमावत,युवा प्रमुख फोरू लाल जाट,विधि प्रमुख चैनसुख जैन,गोपाल धाकड़ व किशन माली आदि उपस्थित रहे।













