मेरा जीवन मानव सेवा को समर्पित- आर सी यादव
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें के अम्बेडकर भवन में रविवार को मेघवाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ डाॅ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बैठक के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों व समाज में व्याप्त कुरीतियों को सुधारनें पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर हालांकि हीं में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित होने वालें रोटी बैंक संचालक आर सी यादव का मेघवाल समाज द्वारा साफा व माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। वक्ताओं नें रोटी बैंक नि:शुल्क एम्बुलेंस की सराहना करतें हुए कहा कि आर सी यादव ने रोटी बैंक एम्बुलेंस के माध्यम से अभी तक क्षेत्र में दुर्घटना में हजारों घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई है। कोरोना काल में भी जान हथेली पर रखकर इनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। इस अवसर पर आर सी यादव ने कहा कि मैंने मानव सेवा के लिए मेरे जीवन को समर्पित कर रखा हैं। आगे भी ऐसे ही सामाजिक सरोकार के कार्य मैं निरंतर करता रहूंगा । इस मौके पर प्रभु दयाल सिरोहीवाल, डाॅ. रतनलाल सुठवाल, सुनील दत्त रागेंरा, महेश चन्द सूठवाल,एडवोकेट राजेन्द्र कुमार, रोहिताश्व कुमार,मेहरचंद, अशोक रांगेरा, हीरालाल,प्रमोद कुमार, रामानंद सहित समाज के लोग मौजूद रहे।