Homeभीलवाड़ाऊर्जा मंत्री नागर से मुलाकात कर बिजली कार्मिकों ने इन्टर डिस्कॉम तबादला...

ऊर्जा मंत्री नागर से मुलाकात कर बिजली कार्मिकों ने इन्टर डिस्कॉम तबादला जल्द शुरू करने कि रखी मांग

 काछोला 18 अगस्त -स्मार्ट हलचल/इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति राजस्थान के पदाधिकारी एंव सदस्यों ने डाबी , बूदी दौरें पर रहें ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मिलकर इन्टर डिस्कॉम तबादलों की मांग कि ,इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति राजस्थान के भगवान शर्मा व चेतन कुमावत,ने बताया ज्ञापन में इन्टर डिस्कॉम तबादलों कि मांग मुख्यमंत्री स्तर का निर्णय होनें के कारण लम्बित है। विगत सरकार मे भी 6 वर्षों से लगातार धरनें प्रर्दशनों इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति ने कियें है, संघर्ष समिति अध्यक्ष रामकेश मीना ने बताया कि इन्टर डिस्कॉम तबादलो कि मांग को लेकर विधान सभा घेराव, तक किया जा चुका है, वर्तमान विधानसभा सत्र मे भी कुछ विधायकों ने इन्टर डिस्कॉम तबादलें को लगातार रखा है, इसी विधानसभा भी विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से भी विधानसभा पटल पर रखा, कुछ विधायकों ने भी अलग अलग नियमों के तहत भी उठाया है, बाबजूद समाधान नहीं हो सका है, पूर्ववर्ती सरकार मे भी 196 विधायकों व मंत्रीयों ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम लैटरपैड जारी कियें, बाबजूद समाधान नहीं हो सका।
उन्होंने बताया कि बिजली कार्मिकों के इन्टर डिस्कॉम तबादलें होना बेहद आवश्यक है, क्योंकि तीनों डिस्कॉम्स में सभी कार्मिकों के वेतनमान में कार्यभार सामान प्रवृत्ति के है, इसलिए निश्चित समय अंतराल के बाद इच्छुक कार्मिकों के इन्टर डिस्कॉम तबादलें यदि होते हैं, तो दूसरे डिस्कॉम के रहनें वाले कार्मिकों को ज्यादा अवकाश पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और इससें डिस्कॉम्स व आमजन को भी फायदा होगा, ऐसें कार्मिक निगमों को ज्यादा समय व सेवाऐं दे पाएंगे, और आयें दिन होनें वाली विद्युत दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आयेंगी, क्योंकि अनावश्यक तनाव से भी छुटकारा मिलेगा और, बिजली कार्मिक अपने परिवार के साथ रहकर,परिवारिक दायित्वों को निर्वहन अच्छें से कर पायेंगे, जिससें ताजगी व स्फूर्ति के साथ उनकी मानसिक स्थिति में भी सुधार होगा, और बेहतरीन कार्य कर पायेंगें, तो डिस्कॉम को भी फायदा होगा, इससे बिजली कार्मिकों की कार्य दक्षता में भी सुधार होगा और बिजली कार्मिक बेहतरीन वह निर्बाध निगम सेवाएं दे पाएंगे बिजली कार्मिकों को अनावश्यक क्षेत्रवाद की लोकल राजनीति से छुटकारा मिलेगा, अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां का निर्वहन अच्छे से कर पाएंगे,साथ ही साथ कार्मिकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, एवं अनावश्यक खर्च पर लगाम लगेंगा, तो भ्रष्टाचार में भी कमी आयेंगी, व तनाव मुक्त होकर बेहतर निगम सेवाऐं दे पाएंगे क्योंकि विगत 24 वर्षों से इन्टर डिस्कॉम तबादला नहीं होने से बिजली कर्मचारी व अधिकारी आहत है, शोषित है, पीड़ीत है।
कार्मिक शर्मा ने बताया कि इन्टर डिस्कॉम तबादलों के सम्बन्ध में पूर्व डिस्कॉम अध्यक्ष व ऊर्जा के एक्सपर्ट मानें जानें वालें आरजी गुप्ता द्वारा 8 जुलाई 2021 को भेजें गयें ड्राफ्ट व उसमें दियें गयें सुझावों का इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति राजस्थान समर्थन करती है, साथ ही साथ इन्टर डिस्कॉम तबादलों की मांग करती है, अतः जन भावनाओं को ध्यान में रखकर एवं जनहित में इंटर डिस्कॉम तबादलें अन्य राज्यों के तर्ज पर होने चाहिए, इसके लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को जगह जगह सभी जिलों में ज्ञापन दियें और बिजली कार्मिकों ने अपनी पीड़ा को ऊर्जा मंत्री के समक्ष विस्तार से रखा साथ ही नयें जिले बनने पर हजारों बिजली कार्मिकों के डिस्कॉम तबादलें भी जल्द होंगे, साथ ही इन्टर डिस्कॉम तबादलें के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है इस पर पहले भी काफी बार चर्चा हो चुकी है, और भजनलाल सरकार इन्टर डिस्कॉम तबादला जल्द करेंगी, ज्ञापन के दौरान विमल नागर, शिव कृष्ण, निर्मल वर्मा व अन्य बिजली कार्मिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES