जे पी शर्मा
बनेड़ा – हुरडा – बनेड़ा स्टेट हाइवे न (39ए) लाम्बा गांव की सरहद में मेगा हाइवे किनारे पर चल रहे खनन कार्य को लेकर के ग्रामीणों ने खनिज विभाग के अधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क किनारे चल रहे ब्लास्टिंग और खनन कार्य की जांच करवाने की मांग प्रशासन से कि है
विदित है कि लाम्बा और उपरेडा गांव के बिच सड़क किनारे खनन क्षेत्र में एक प्राचीन इन्दोकडा भेरुनाथ धार्मिक स्थल है जिसके खननकर्ता द्वारा विगत दिनों खनन क्षेत्र में आने की वजह से उक्त धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ करते हुए पुराने स्थान से मुर्तियां हटाकर के खनन परिधि क्षेत्र में दुसरे स्थान पर नया चबुतरा बना कर के स्थापित कर दिया गया था इस बात कि जानकारी लाम्बा,उपरेडा आदि के लोगों को होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे तथा खननकर्ता के द्वारा धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ के आमजन की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए यहां पर आसपास के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से धार्मिक स्थल के पास धरना देकर के बेठै हुए हैं ग्रामीणों का कहना है जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तब हमारा आंदोलन जारी रहेगा इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह कानावत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे
साथ ही मंगलवार सायं खनिज विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर के खनन क्षेत्र का जायजा लिया ।