सवाईपुर की टीमों का रहा दबदबा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा के दुसरे दिन 9 मुकाबले खेले गए, जिसमें सवाईपुर ने कबराडिया को हराकर फाइनल में पहुंची । उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ, जिसमें बुधवार को 9 मुकाबले खेले गए, जिसमें सदाराम जी का खेड़ा ने प्रताप नगर व मेजबान सवाईपुर ने कबराडिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । दुसरे दिन मेजबान सवाईपुर की टीमों का दबदबा रहा । मुख्य तकनीकी सलाहकार सूर्यपाल सुथार ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लेबर कॉलोनी, भीलवाड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर के बीच खेला गया, जिसमें प्रताप नगर 4-2 विजय रही । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबराडिया बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवलियास के बीच खेला गया, जिसमें कबराडिया 7-0 की टीम जीत रही, मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान सवाईपुर की टीम 5-0 विजेता रही । 17 वर्ष छात्रा सेमीफाइनल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर, भीलवाड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सदाराम जी का खेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें सदाराम जी का खेड़ा 2-0 की टीम विजेता रही, दूसरा सेमीफाइनल मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबराडिया के बीच खेला गया, जिसमें सवाईपुर की टीम 3-0 विजेता रही, मेजबान सवाईपुर व सदाराम जी का खेड़ा फाइनल में पहुंचीं । 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर, भीलवाड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ला के बीच खेला गया, जिसमें प्रताप नगर 2-1 से विजेता रही, मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलावटीया के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान सवाईपुर 9-0 से विजय रही । 19 वर्ष छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धूलखेड़ा, रायपुर बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेगा का खेड़ा के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें धूल खेड़ा 1-0 विजेता रही । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर, भीलवाड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के बीच खेला गया, जिसमें गांधी नगर 6-0 विजेता रही । मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर बनाम सोमिला इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर के बीच खेला जाएगा, काटें की टक्कर के इस मुकाबले का नतीजा पेनल्टी स्ट्रोक से निकाला, जिसमें गंगापुर 2-0 विजय बनी ।।