Homeराजस्थानअलवरश्री दांतवाड़ धाम समिति के सदस्यों ने परिक्रमा मार्ग की सफाई कर...

श्री दांतवाड़ धाम समिति के सदस्यों ने परिक्रमा मार्ग की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

श्री दांतवाड़ धाम समिति के सदस्यों ने परिक्रमा मार्ग की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

 दिनेश लेखी

कठूमर। स्मार्ट हलचल/उपखण्ड क्षेत्र का प्रसिद्ध देवस्थान दांतवाड़ पर्वत गुरु पूर्णिमा पर परिक्रमा होने के बाद काफी मात्रा में कचरा एकत्रित होने पर दांतवाड़ धाम सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उसे साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। दांतवाड़ धाम के पर्वत की करीब डेढ़ किलोमीटर की परिक्रमा मार्ग पर सेवा समिति द्वारा पिछले दिनों में काफी विकास कार्य कराया गया है। समिति के आपसी सहयोग
से पूरी परिक्रमा मार्ग रोड़ लाईट लगवाई और परिक्रमा मार्ग में करीब डेढ़ सौ पौधे लगाकर वृक्षारोपण एवं श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कुर्सी, छाया व पेयजल का इंतजाम भी किया गया था। यात्रियो के विश्राम सुविधा के लिए पार्क बनाया l
गुरु पूर्णिमा की परिक्रमा पूरी होने के बाद सेवा समिति के सदस्यों द्वारा परिक्रमा मार्ग को पूरी तरह साफ किया गया। जिसमे कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।

समिति के अध्यक्ष प्रकाश घोसराना ने बताया कि इस दौरान समिति के सदस्य एवं युवाओं ने भारी मात्रा में भाग लेकर इस कार्य को अंजाम दिया।

इस मौके पर समिति कोषाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी, बलराम सैनी, अशोक सैनी, लोकेश शर्मा, अरविन्द शर्मा , रवि सैनी, सुरेंद्र जाटव, रोहिताश प्रजापत, प्रवीण प्रजापत, दिनेश निवेरिया, आदि सदस्य मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES