Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपत्रकारों पर हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा,

पत्रकारों पर हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा,

पत्रकारों पर हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा,
सुरक्षा कानून की मांग

थांवला। लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए विवाद के बाद अलीगढ़ टोल प्लाजा के पास पत्रकार और कैमरामैन पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में नागौर जिले के रिया बड़ी उपखंड के पत्रकारों ने गहरा रोष जताया है। घटना के विरोध में आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को रिया बड़ी इकाई ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा है।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

ज्ञापन में हमले को सुनियोजित बताते हुए कहा कि कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हमला कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई गई, कैमरा और माइक तोड़ दिए गए। कैमरा जलाने तक की घटना सामने आई। हमले से घिरे पत्रकारों ने मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना से मदद की गुहार लगाई, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक सरकार ने इस पर गंभीर कदम नहीं उठाए हैं।

 

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि
आई एफ डब्ल्यू जे संगठन जो देश का प्रथम एवं अग्रणी पत्रकार संगठन है साथ ही साथ राजस्थान प्रदेश का भी सबसे विस्तृत इकाइयों वाला एकमात्र पत्रकार संगठन भी। इनके द्वारा लगातार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग विगत आठ वर्षों से उठाई जा रही है। संगठन द्वारा पत्रकारों की इस प्रमुख मांग को लेकर विगत सरकार के समय दो बार पत्रकारों द्वारा विधानसभा का घेराव भी किया गया। इस मौके पर दिलीप सिंह, रुपाराम गोदारा ,राजेंद्र राठी ,राकेश सेन ,आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES