Homeभीलवाड़ानर्सेज एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

नर्सेज एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर /स्मार्ट हलचल/राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में CHC को क्रमोन्नत कर उप जिला चिकित्सालय के लिए नवीन भवन का निर्माण कराने, नर्सेज के नवीन पद सृजित करवाने, शाहपुरा एंव जहाजपुर में विशिष्ठ चिकित्सकों के रिक्त पद भरने, CHC परिसर में नर्सेज के आवास जर्जर अवस्था में है, आवश्यक निर्माण स्वीकृति कराने, CHC में नया ट्रॉमा सेंटर बनवाने की मांग की।

इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अशोक जाट, सीएससी प्रभारी डॉक्टर नईम अख्तर, डॉ गिरिराज गोयल, नर्सिंग ऑफिसर रविंद्र मीणा, चेतन गुर्जर, रमेश मीणा, सुनील सालवी, सुरेश सैनी, सुमित टेलर सहित अन्य नर्सिंग कर्मी मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES