दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल| ग्राम पंचायत घटियाली के राजस्व गांव नाडी में वार्डों की संख्या घटाए जाने के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश खुलकर सामने आया। पूर्व में दो वार्ड वाले इस राजस्व गांव में अब केवल एक ही वार्ड किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताते हुए बुधवार को सावर उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव को ज्ञापन सौंपा।
वार्ड प्रशासक लक्ष्मी कंवर की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन पर कथित रूप से वार्ड पुनर्गठन में मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में करीब 750 से अधिक मतदाता एवं 2500 से 3000 की आबादी निवास करती है। इसके बावजूद वार्डों की संख्या बढ़ाने के बजाय घटा दी गई, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।
ग्रामीणों ने कहा कि इतनी बड़ी जनसंख्या वाले गांव में केवल एक वार्ड पंच होने से पंचायत में गांव की आवाज कमजोर हो जाएगी। भंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड पंच ही पंचायत में गांव का प्रतिनिधित्व करता है। यदि दो या तीन वार्ड पंच होंगे तो गांव की समस्याएं, विकास कार्य और आवश्यकताएं मजबूती से पंचायत स्तर पर रखी जा सकेंगी।
ज्ञापन सौंपते समय जगदीश गुर्जर, रामदयाल गुर्जर, सोहनपाल गुर्जर, छोटू मीणा, सेवाराम मीणा, किशन मीणा, भैरू मीणा, बाबूलाल, रमेश, दुर्गालाल, भागचंद माली, केसरलाल, धीरज मीणा, गोविन्द, सुरेन्द्र सिंह, देवराज सिंह, भगवान सिंह, तेजराज सिंह, प्रताप सिंह, शंकर सिंह, सांवरा गुर्जर, प्रेमचन्द सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि जनसंख्या एवं मतदाताओं की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजस्व गांव नाडी में वार्डों की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए, ताकि गांव का समुचित व न्यायसंगत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।


