Homeराजस्थानजयपुरढण्ड विद्यालय की घटना को लेकर प्रधानाचार्य संघ ब्लॉक महुवा के अध्यक्ष...

ढण्ड विद्यालय की घटना को लेकर प्रधानाचार्य संघ ब्लॉक महुवा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

नीरज मीणा

महुवा।स्मार्ट हलचल/ उपखंड अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा को प्रधानाचार्य संघ ब्लॉक महुवा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मीणा के नेतृत्व दर्जनों प्रधानाचार्य ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढण्ड थाना सलेमपुर मैं विगत 24 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के अध्यापकों के ऊपर जानलेवा हमला कर उन्हें बंधक बनाने के मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहसील महुवा के समस्त प्रधानाचार्य द्वारा ज्ञापन दिया गया। प्रधानाचार्य संघ ब्लॉक महवा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मीणा ने बताया कि दिनांक 24.01.2025 को रा.उ.मा.वि ढण्ड में 12:15 PM पर स्थानीय गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षकों पर लाठी, डण्डे, फरसा, धारिया, पत्थर आदि द्वारा जानलेवा हमला किया गया जो करीब 2 घण्टे तक चला एवं समस्त विद्यालय अध्यापकों सहित कार्मिको को ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में तोड़फोड़ कर बन्धक बना लिया गया। जिसकी सूचना प्रधानाचार्य सूरजमल गुप्ता ने पुलिस को दी जिस पर महुवा,बालाहेडी ,सलेमपुर थाना तीन थानों की पुलिस आने के उपरांत विद्यालय के अध्यापकों को पुलिस द्वारा अपनी सुरक्षा में निकाल कर विद्यालय परिवार ने राहत की सांस ली। उक्त मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरजमल गुप्ता सहित विद्यालय के स्टाफ ने सलेमपुर थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा गया है। उक्त घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी दोषी लोगों अभी तक खुले में घूम रहे है जिससे विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित विद्यालय स्टाफ भय का वातावरण मैं जी रहा है।
अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि उक्त मामले में दोषियों पर कार्यवाही करवा कर विद्यालय के शिक्षक वर्ग को राहत दिलाने की कृपा करे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संघ ब्लॉक महवा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मीणा, रिद्ध सिंह गुर्जर, मुकेश मीणा, हरिप्रसाद मीणा,गोविंद प्रसाद मीणा ,बनवारी लाल मीणा ,श्याम सुंदर खंडेलवाल,बबली राम मीणा ,विजय सिंह मीणा ,दिनेश खोवाल, राकेश कुमार मीणा,राजेश योगी,रवि दत्त शर्मा ,भगवान सहाय मीणा,हनुमान प्रसाद मीणा,करण सिंह मीणा,राम गोपाल सोनी, दिनेश खोवाल, मोतीलाल मीणा, सहित दर्जनो विद्यालयों के प्रधानाचार्य पीई ईओमौजूद रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES