मेमोरि श्रृंखला समापन समारोह स्वर्गीय रासबिहारी तिवारी स्टेडियम में संपन्न
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्वर्गीय अनुराग तिवारी मेमोरि श्रृंखला का समापन समारोह दिनांक 17/03/2024 को स्वर्गीय रासबिहारी तिवारी स्टेडियम मोती नगर लखनऊ मैं संपन्न हुआ। श्रृंखला का उद्घाटन 27/01/24 को संपन्न हुआ था जिसमें लगभग जिले और प्रदेश की 10 टीमों ने भाग लिया आज फाइनल राजपूत रॉयल्स और लखनऊ कैपिटल के बीच खेला गया राजपूत रॉयल से पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का लक्ष्य प्राप्त किया जिसका पीछा करते हुए लखनऊ कैपिटल ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाएं और लखनऊ कैपिटल ने ट्रॉफी अपने नाम की लखनऊ कैपिटल के कप्तान अखिल मोहन तिवारी रहे जो इस टूर्नामेंट के आयोजक भी हैं इस मैच के मैन ऑफ द मैच कैसल देवगन रहे पूरे टूर्नामेंट की व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मोहन तिवारी अनु ने देखी अंत में विजई टीम और उपविजेता टीम को प्रोत्साहन देने और पुरस्कार वितरण के लिए प्रदेश के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वयं उपस्थित रहे उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का परिचय प्राप्त किया और उनको विनर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि तिवारी परिवार एवं स्वर्गीय अनुराग तिवारी का शिक्षा जगत और खेल एवं सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान रहा, इस अवसर पर प्रदेश के सूचना आयुक्त आदरणीय डॉ दिलीप कुमार अग्निहोत्री वह डी ए वी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक भुवन तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया, पार्षद राजू गांधी पार्षद संदीप शर्मा भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवध क्षेत्र के महामंत्री राम शंकर राजपूत वा क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण वो रहा जब स्वर्गीय अनुराग तिवारी की माता कमला तिवारी एवं पत्नी आशा तिवारी जी से उपमुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से मिले और क्रिकेट जगत में अनुराग तिवारी के योगदान को याद किया।