बिजौलिया ( विजयवर्गीय )
स्मार्ट हलचल।मेनाल झरने में सोमवार को दोस्त के साथ घूमने आए एक युवक की पानी में बहकर 150 फीट नीचे गिरने से मौत हो गई । मेनाल की खाई में गिरने के दूसरे दिन भी युवक की तलाश जारी रही लेकिन सफलता नहीं मिली थी लेकिन बुधवार सुबह फिर से टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और चट्टानों के पास युवक का शव मिल गया । गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में भीलवाड़ा निवासी कन्हैयालाल बैरवा अपने दोस्त अक्षित धोबी के साथ मेनाल घूमने आया था । इस दौरान कन्हैया मेनाल झरने के पानी में बहने से 150 फिट गहरी खाई में गिर गया । हादसे के बाद प्रशासन ने सोमवार शाम 7 बजे तक युवक की तलाश की लेकिन युवक नहीं मिला । मंगलवार सुबह फिर से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने युवक की तलाश शुरू की । गोताखोर पानी के अंदर बनी चट्टानों, झाड़ियों और पेड़ों के बीच युवक की तलाश करने पहुँचे लेकिन दूसरे दिन भी सफलता नहीं मिली । बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि युवक की तलाश के लिए बुधवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया और आखिरकार सफलता हाथ लगी और युवक की लाश चट्टान के पास मिली, टीम के अनुसार झरने के नीचे भँवर बनने से युवक की तलाश में काफी समस्या आ रही थी वही झरने के तेज वेग के चलते खाई में घुँध होने से भी देरी हुई । मौके पर पुलिस, गोताखोर और एसडीआरएफ़ की टीम ने तलाश की थी लेकिन मंगलवार शाम तक भी युवक की लाश नही मिल पाई उसके बाद कोटा से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और ऑपरेशन बुधवार सुबह पुनः शुरू किया गया और युवक का शव मिला गया युवक का शव पानी में रहने की वजह से काफी गल गया था वही आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।