स्मार्ट हलचल/
‘‘मानसिक विक्षिप्त रोगी को होगा जयपुर उपचार’’
‘‘रोगी को उच्च संस्थान पर भिजवाया उपचार हेतु’’
झालावाड़ 20 अप्रेल। स्मार्ट हलचल/जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ग्राम सभाओं में आमजन को प्रशासन व सहयोगी विभाग द्वारा उनके कार्यो में आ रही असुविधा को दुर करने के लिये आयोजित किया जाता है। इसी प्रकार मनोहरथाना में आयोजित ग्राम सभा में मानसिक विक्षिप्त रोगी धर्मेन्द्व्र लुहार के पिता ने जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ को अपने बेटे की समस्या बताई। जिला कलक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को धर्मेन्द्र लुहार के निःशुल्क उपचार करवाने हेतु निर्देशित किया। पहले तो धर्मेन्द्र का जिला चिकित्सालय की मनोराग विशेषज्ञों की टीम ने उपचार किया फिर भी उसके रोग में संतोषप्रद सुधार नही मिलने पर सीएमएचओ द्वारा राज्य स्तर पर स्थापित अधीक्षक, मनोचिकित्सा केन्द्र जनता क्लिनिक जयपुर से वार्ता की एवं उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना द्वारा अधीक्षक, मनोचिकित्सा केन्द्र जयपुर से पत्राचार कर धर्मेन्द्र की गंभीर बीमारी का उपचार करने की अनुशंसा की गई। इसके पश्चात् आज धर्मेन्द्र लुहार को मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सको से उपचार के लिये झालावाड़ से अधीक्षक, मनोचिकित्सा केन्द्र जनता क्लिनिक जयपुर पर 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से भिजवाया गया। जहॉ विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा उसका उपचार किया जावेगा।
धर्मेन्द्र लुहार के पिता हजारी लाल बताते है कि धर्मेन्द्र उनके साथ दैनिक रुप से मारपिट कर प्रताडित करता है। साथ ही हर किसी से भी किसी भी बात पर उलझता रहता है, जिससे वे बेहद परेशान है। उसके पिता कहते है कि जिला कलक्टर द्वारा उनके बच्चे को निःशुल्क उपचार के लिये जयपुर भिजवाया जा रहा है जिससे वह खुश है क्योंकि वो धन के अभाव में अपने बेटे का ईलाज करवचाने में रक्षम नही थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में कोई भी नागरिक को बिना उपचार के नही रखा जावेगी चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जा रही किसी न किसी योजना में उनको लाभान्वित करवाया जावेगा।