’’सतरंगी सप्ताह‘‘ के तहत दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रैली का हुआ आयोजन
झालावाड़ 20 अप्रेल।स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव 2024 में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत ’’सतरंगी सप्ताह’’ के चौथे दिन शनिवार को दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रैली का आयोजन ‘‘हरा कलर थीम‘‘ एवं ‘‘ हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम‘‘ नारे के साथ किया गया।ट्राई साइकिल रैली को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी शम्भू दयाल मीणा द्वारा पंचायत समिति कार्यालय झालरापाटन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली बस स्टेण्ड, गिन्दौर गेट, सीबीआई बैंक, सूर्य मन्दिर, पीपली चौराहा, द्वारकाधीश मन्दिर होती हुई पुनः पंचायत समिति कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में दिव्यांगजनों ने निर्वाचन संबंधी जागरूकता के नारे लगाते हुए आमजन को आगामी 26 अप्रेल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित आमजन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी हेमेन्द्र कुमार, एसबीएम अभियंता अभिषेक मंत्री, स्वीप सह प्रभारी जीतमल नागर, सरस्वती मूकबधिर आवासीय विद्यालय के निदेशक संजय शर्मा, योगिता उद्यमिता विकास संस्थान की निदेशक प्रतिमा चौहान, निर्मल नेत्रहीन विद्यालय के निदेशक रमन शर्मा सहित पंचायत समिति झालरापाटन व नगर पालिका झालरापाटन के कार्मिक उपस्थित रहे।