सांवर मल शर्मा
आसींद : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर राजस्थान एवं जिला परियोजना समन्वय समग्र शिक्षा भीलवाड़ा के दिशा निर्देशानुसार पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक आसींद में शुक्रवार को कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं के साथ मेंटर-मेंटी कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य मेंटर वक्ता विधिक सलाहकार, महिला सुरक्षा केंद्र पुलिस थाना आसींद जमना कुमावत , समाजसेवी बरखा रानी रांका व अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य बालमुकुंद वैष्णव रहे । स्थानीय विद्यालय उप प्रधानाचार्य बालमुकुंद वैष्णव ने छात्राओं को गलत का विरोध करने और गुड टच बेड टच के बारे में अवगत कराया । अधिवक्ता जमना कुमावत ने छात्राओं को सामाजिक सुरक्षा , जेंडर समानता , किशोरावस्था में संवेगात्मक परिवर्तन आदि विषयों पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्राओं को महिला सुरक्षा और कानून संबंधी जानकारीयां दी। मेंटर मेंटी गतिविधि प्रभारी व्याख्याता रीना राय दरिया ने छात्राओं को संवेगात रूप से मजबूत बनने और करियर गाइडलाइन के बारे में बताया। उप प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे जीवन की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास और समझदारी के साथ कर सकें। कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें यह संदेश दिया गया कि सामाजिक सुरक्षा और संवेगात्मक मजबूती उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक हैं।
कार्यशाला में व्याख्याता कमलेश कुमार शर्मा, मुकत्यार सिंह निशा सैनी,आभा शर्मा, जीतू कंवर राठौर, चंचल चौधरी, मनोरमा पंकज तथा कक्षा 6 से 12 की 150 से अधिक छात्राएं उपस्थित रही ।