किशन खटीक
रायपुर । मेवाड़ मदारिया सरगरा समाज की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है, जिसमें 30 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर सदस्यों को नियुक्त किया गया है, जिनमें से कुछ प्रमुख पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
– भेरू लाल सरगरा (भादू) – अध्यक्ष
– कांति चंद्र सरगरा (निंबाहेड़ा जाटान) – उपाध्यक्ष
– भंवर सरगरा (उलाई) – उपाध्यक्ष
– संदीप सरगरा (थला) – सचिव
– ओम जी (धूल खेड़ा) – सूचना एवं प्रसारण मंत्री
– मुकेश कुमार (महेन्द्रगढ़) – प्रवक्ता
– जगनाथ सरगरा (बागौर) – कोषाध्यक्ष
– लादू लाल सरगरा (बावलास) – सहकोषाध्यक्ष
– राजकुमार सरगरा (करेड़ा) – संगठन मंत्री
– दुर्गेश सरगरा (काराई) – सहसंगठन मंत्री
– कन्हैयालाल सरगरा (कोशीथल) – मंत्री
– कन्हैयालाल सरगरा (गुरला) – महामंत्री
– गोपीलाल सरगरा (आशाहोली) – सलाहकार मंत्री
– प्रकाश सरगरा (कारोई) – सड़क एवं परिवहन मंत्री
इस कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य समाज के हित में विकास कार्य करना और शिक्षा पर जोर देना है। सभी सदस्यों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई ।


