पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जिला अस्पताल का करीब डेढ़ घंटे तक जायजा लिया। इस दौरान वार्डों में बेडशीट व सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर मेहता सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जिला अस्पताल पहुंचे और पीएमओ व सीएमएचओ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ रजिस्ट्रेशन काउंटर का जायजा लेते हुये व्यवस्थायें देखी। जहां मरीजों की लंबी कतार लगी थी। इसके साथ ही अस्पताल के ट्रोमा सहित अधिकांश वार्डों का जायजा भी उन्होंने लिया। मरिजों को उपलब्ध करवाई जाने वाली बेडशीट व सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने बच्चों के कुपोषण उपचार केंद्र भी देखा और कुपोषित बच्चों को दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने मरीजों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में जो अव्यवस्थायें दिखी, उनमें सुधार के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर करीब डेढ़ घंटे अस्पताल में रहे।
निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर मेहता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि निरीक्षण के दौरान कई चीजें सामने आई। जिनमें से कई चीजों में सुधार की भी आवश्यकता है, जैसे कुछ जगहों पर भीड़ ज्यादा थी। इसके लिए पीएमओ को काउंटर्स बढ़ाने के लिए कहा है। काउंटर्स के लिये जो संशाधन चाहिये, वो उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों से भी उन्होंने बात की तो सभी मरीजों ने जो व्यवस्थाये हैं, उनके लिए संतोष व्यक्त किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिस-जिस जगह पर कमी नोटिस में आई है, उसे इंप्रूवमेंट करवाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की विजिट में जो कमियां सामने आई थी, उनमें सुधार भी दिखा है। मेहता ने कहा कि जिला अस्पताल के निरीक्षण जारी रहेंगे। महीने-डेढ़ महीने में यहां का निरीक्षण कर कोशिश करेंगे कि आमजन को चिकित्सा सुविधा बहुत अच्छी क्वालिटी की मुहैया करवा सकें। सरकार की जो मंशा है, उसे पूरा किया जायेगा।