Homeराजस्थानजयपुरसूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यमों वित्त पोषण करने वाली शाखाओं के अधिकारियों...

सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यमों वित्त पोषण करने वाली शाखाओं के अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण पर कार्यशाला – बालोतरा

स्मार्ट हलचल/भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 30-31 जनवरी 2024 के दौरान बालोतरा जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यमों को वित्तपोषित करने वाली शाखाओं के अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर के उपमहाप्रबंधक श्री विकास अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र से महाप्रबंधक श्री सहीराम, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री आशुतोष कुमार , भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर से श्री गौरव सोमनाथ धूत, बालोतरा जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रमेश कलमा एवं बाड़मेर जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राज कुमार मीना भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई से डील करने वाले बैंक अधिकारियों में एमएसएमई को वित्तपोषित करने से संबंधित विभिन्न दिशानिर्देशों को लेकर जागरूकता पैदा करना है।

2. इस कार्यशाला में बालोतरा जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के एमएसएमई से डील करने वाले लगभग 45 बैंकर्स ने सहभागिता की। इस दौरान एमएसएमई पर भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशानिर्देश; Account Agreegator, SIDBI द्वारा CGTMSE, राज्य में MSME वित्त पोषण, क्रेडिट रेटिंग, Invoicemart के प्रतिनिधि द्वारा TReDS एवं SBI जयपुर के प्रतिनिधि द्वारा एनपीए प्रबंधन आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। सभी प्रतिभागियों द्वारा इन सत्रों की भरपूर सराहना की गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES