Mineral Department Inspection
(दीपक राठौर)
बिजौलिया/स्मार्ट हलचल/उपजिला कलेक्टर बन्शीधर योगी ने आज बिजोलिया खनिज विभाग का 9:30 बजे निरीक्षण किया जिसमें गंगाधर मीणा खनि कार्यदेशक द्वितीय एवं रत्नेश मीना खनि कार्यदेशक अनुपस्थित पाए गए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं ऑनलाइन सर्विस के अंतर्गत खनिज विभाग की सेवाओं का विभाग के सुलभ दृश्य स्थान पर अंकित करवाना दस्तावेजों को सुव्यवस्थित करने एवं प्रत्येक कमरे के बाद कार्मिक का नाम मोबाइल नंबर में कार्य का अंकन समुचित और साफ सफाई आदि कार्य करवाने के बाबत निशा निर्देश दिए, इसके पश्चात कृषि उपज मंडी बिजोलिया का निरीक्षण किया गया जिसमें स्टॉक रजिस्टर का समुचित संधारण करने रेस्ट रूम व स्टोर रूम की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित कास्तकारों एवं व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी और मंडी सचिव को उक्त समस्याओं के निवारण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को पालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए।