Homeभीलवाड़ातृतीय एक दिवसीय कैंप का किया गया आयोजन

तृतीय एक दिवसीय कैंप का किया गया आयोजन

बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- कस्बे के स्थानीय श्री विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय बिजोलिया में एनएसएस की पहली यूनिट के माध्यम से तृतीय एक दिवसीय कैंप का 1 फरवरी गुरुवार को आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवं एनएसएस लक्ष्य गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।आज के इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों यथा कॉलेज केम्पस ,विभिन्न कक्षा कक्ष में ,कब्बडी के खेल मैदान एवं चार दीवारी की ओर श्रमदान का कार्य किया ।इसी के साथ अवांछित झड़ियों को जलाकर इनका निस्तारण किया गया ।छात्राओं ने प्रांगण के सामने मैदान की साज सज्जा का कार्य किया ।शहीद दिवस : महात्मा गाँधी एक दर्शन पर स्थानीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर श्री राजेश मीना एवं एनएसएस के महत्व पर आदित्य वैष्णव के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।इसके अतिरिक्त स्थानीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर एवं एनएसएस प्रभारी आनंद पाराशर द्वारा एनएसएस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। तीसरे एकदिवसीय कैंप के समापन पर सभी विद्यार्थियों को अल्पाहार करवाया गया। प्राचार्य महोदय आदित्य देव वैष्णव ने बताया कि इस प्रकार के कैंप से विद्यार्थियों में मानवता एवं कुशल प्रशासक के गुण विकसित होते है।

RELATED ARTICLES