Homeराज्यउत्तर प्रदेशशिवरी प्लांट व जोन-2 के दो वार्ड का मंत्री ने किया निरीक्षण

शिवरी प्लांट व जोन-2 के दो वार्ड का मंत्री ने किया निरीक्षण

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/वार्ड में दिखी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश-ठीक से काम नहीं कर रहे कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दिए आदेश।वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व लखनऊ जनपद के प्रभारी सुरेश खन्ना ने मंगलवार सुबह शिवरी प्लांट व जोन-2 के दो वार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिवरी प्लांट में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को जांचा और अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। इसके साथ ही जोन-2 में दिखी समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, नगर आयुक्त डॉ.अरविंद कुमार राव, चीफ इंजीनियर (सिविल) महेश चंद्र वर्मा, जोन-2 प्रभारी शिल्पा कुमारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
कूड़ा निस्तारण में लाएं तेजी शहर को बनाए स्वच्छ
मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार सुबह शिवरी प्लांट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिए। जिसमें उन्होंने पहले तो पिछले एक साल में शिवरी प्लांट में कूड़ा निस्तारण के काम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेयर सुषमा खर्कवाल के काम को सराहा और कहा कि जिस तरह से बीते एक साल में कूड़े के पहाड़ को कम करने का काम किया गया है वो सराहनीय है। उन्होंने नगर निगम की टीम की भी इस बात के लिए तरीफ की।
कूड़ा निस्तारण में लखनऊ निगम देश में बनेगा मॉडल
सुरेश खन्ना ने कहा कि शिवरी में जल्द शुरू होने वाले तीसरे कूड़ा निस्तारण के प्लांट के कार्य का भी निरीक्षण किया और उसे जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये पहाड़ खत्म हो जाएगा उसके बाद हम और तेजी से अपने शहर को स्वच्छ बना पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें लखनऊ के इस शिवरी प्लांट को एक बड़े मॉडल के रूप में तैयार करना है। जिससे देश के अन्य राज्यों से अधिकारी आकर लखनऊ मॉडल को अपने राज्य व शहर में इम्प्लीमेंट कर सकें।
चरक चौराहे का सौंदरिकरण करने के निर्देश
मंत्री सुरेश खन्ना ने निरीक्षण के दौरान चरक चौराहे पर हो रखे अतिक्रमण को देखकर उसे तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चरक चौराहे के बगल से गुजर रहे नाले की बाउन्ड्री वॉल खड़ा करके आसपास पार्किंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चरक चौराहे का सौंदरिकरण करने के लिए भी अधिकारियों को कहा। इसके साथ ही अवैध रूप से लग रही दुकानों पर भी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।
दो वार्ड का किया निरीक्षण बोले जो काम ना करे उसपर करें तुरंत कार्रवाई
मंत्री सुरेश खन्ना ने जोन-2 स्थित राजा बाजार वार्ड और नेताजी सुभाष चंद्र बोस यहियागंज वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालियों और नाले की सफाई को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही चीफ इंजीनियर (सिविल) और जीएम जलकल को जल्द से जल्द क्षेत्र में नालों, नाली व सीवर की समस्या का निस्तारण कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी समय पर अपना काम नहीं करेगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES