दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|अजमेर जिले में नाबालिग बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए सावर थाना पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म की मंशा और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोपों में एक माह से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देशन एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थाना सावर पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया।
थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने प्रकरण संख्या 216/2025 में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दीपक कुमार रेगर उर्फ मनराज रेगर को गिरफ्तार किया। आरोपी बीते एक माह से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
घटना का भयावह विवरण
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने थाना सावर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 नवंबर 2025 की रात उसकी नाबालिग पुत्री दुकान से बाहर गई, लेकिन काफी समय तक वापस नहीं लौटी। कुछ देर बाद एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक बालिका को दुकान के सामने उतारकर मौके से फरार हो गया।
पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर गणेश बाग क्षेत्र में ले गया और परिजनों को घटना बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की गंभीरता सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।
कानून के शिकंजे में आरोपी
मामले में थाना सावर में धारा 137(2), 127(2), 75(2) भारतीय न्याय संहिता, धारा 11/12 पोक्सो एक्ट एवं धारा 84 जेजे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आखिरकार एक माह से फरार आरोपी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से मामले में आगे का अनुसंधान जारी है और अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच की जा रही है।
इनकी रही अहम भूमिका
इस साहसिक कार्रवाई में थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी के साथ कांस्टेबल शिवप्रकाश एवं मुकेश कुमार की विशेष भूमिका रही।


