बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर अपराधी को अवैद्य हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाश पर कोटपूतली, बानसूर, भाभरु व प्रागपुरा सहित कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों की धड़पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहरसिंह गुर्जर उर्फ मुखराम निवासी श्यामपुरा को दो देशी कट्टा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। बदमाश युवक पर कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।