घटिया निर्माण की शिकायत करोगे तो कार्य अधूरा रहेगा नगर पालिका मुर्दाबाद के लगे नारे
राम प्रसाद माली
गंगापुर/स्मार्ट हलचल/नगर पालिका की धीमी गति और जन विरोधी कार्यशैली के विरोध में गंगापुर के व्यापारियों ने विधायक लादू लाल पितलिया को ज्ञापन दिया इससे पूर्व नगर पालिका बोर्ड बैठक के दौरान सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने नगर पालिका मुर्दाबाद- पालिका प्रशासन हाय -हाय के नारे लगाए लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पिछले 16 दिनों से बस स्टैंड सड़क निर्माण कराया जा रहा है पिछले तीन दिनों से निर्माण कार्य को बीच में ही छोड़कर कोर्ट चौराहे पर काम चालू कर दिया 17 दिनों से बस स्टैंड के सभी व्यापारियों के काम धंधे बंद है पिछले तीन दिनों से बस स्टैंड पर निर्माण कार्य बंद है दोनों तरफ नाला निर्माण होना बाकी है निर्माण कार्य के दौरान यात्री बसों का ठहराव केंद्रीय अस्पताल के बाहर किया जा रहा है जहां पर पालिका द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के नाम से कुछ भी नहीं किया गया है महिलाओं एवं पुरुषों को टॉयलेट भी खुले में करना पड़ रहा है पिने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है परेशान होकर आज सैकड़ो नागरिकों ने बोर्ड मीटिंग में पहुंचे विधायक लादू लाल पितलिया को ज्ञापन दिया परंतु विधायक द्वारा जिम्मेदार पूर्वक जवाब नहीं दिए जाने व्यापारी नाराज दिखे सहाड़ा चौराहा से लारी, ठेले और गाडोलिया लोहार के अस्थाई निवास स्थानो को हटाए जाने का भी भरपूर विरोध देखा गया व्यापारियों ने नगरपालिका प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया 2 दिन में बस स्टैंड सड़क निर्माण कार्य पुनः चालू नहीं होता है तो धरना, अनशन ,आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी करीब 300 से अधिक व्यापारियों पर इस संकट के बारे में मुरली माली ने संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय रुइया से फोन पर वार्ता की और सहयोग मांगा परंतु अध्यक्ष ने व्यापारियों को सहयोग के लिए स्पष्ट मना कर दिया