Homeअजमेरभिनाय: डबल इंजन सरकार ने 2 साल में बहा दी विकास की...

भिनाय: डबल इंजन सरकार ने 2 साल में बहा दी विकास की गंगा, विधायक कानावत ने दी 32 करोड़ की सौगात

चंद्र प्रकाश टेलर
• जनता का ‘मुनीम’ बनकर चुकाऊंगा कर्ज: वीरेंद्र सिंह कानावत
• कॉलेज संघर्ष समिति पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस, 57 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क

बांदनवाड़ा/भिनाय (स्मार्ट हलचल।विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पिछले पांच साल के सुस्त कामों के मुकाबले भजनलाल सरकार के नेतृत्व में मात्र 2 साल में ही विकास की गंगा बहा दी है। वे मंगलवार को भिनाय के बगड़ावत स्टेडियम में आयोजित विशाल लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।

3178 लाख के 256 कार्यों का लोकार्पण

विधायक कानावत ने भिनाय पंचायत समिति क्षेत्र की 25 पंचायतों में पंचायतराज, शिक्षा, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी और पीएचईडी विभाग के 256 कार्यों (लागत 3178 लाख रुपये) का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया।

ये दी बड़ी सौगातें और घोषणाएं

  • चिकित्सा: भिनाय और बांदनवाड़ा सीएचसी को 50 बेड में क्रमोन्नत किया, बिल्डिंग के टेंडर जारी।
  • बिजली: बांदनवाड़ा में 132 केवी जीएसएस का कार्य प्रारंभ।
  • पानी: मसूदा विधानसभा में जेजेएम के तहत 419 करोड़ रुपये स्वीकृत। 6 नए पम्प हाउस, 78 टंकियां और 119 किमी पाइप लाइन डलेगी।
  • सड़क: सिंगावल से भिनाय होते हुए अराई तक 57 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनेगी।
  • शिक्षा: आगामी बजट में भिनाय में बालिका विद्यालय व कन्या महाविद्यालय खोलने का प्रयास करेंगे।

“भिनाय की जनता ने बम्पर वोट देकर मुझे विधानसभा भेजा है, उसका कर्ज मैं आपका ‘मुनीम’ बनकर चुकाऊंगा। कॉलेज संघर्ष समिति के खिलाफ दर्ज मुकदमे सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर विड्रॉ करवाऊंगा।”
— वीरेंद्र सिंह कानावत, विधायक

100 मीटर का साफा और ‘जई’ भेंट

समारोह में भारतीय किसान संघ, भिनाय ने अनोखे अंदाज में विधायक का स्वागत किया। किसानों ने उन्हें खाखला भरने वाला पारंपरिक कृषि औजार ‘जई’ भेंट की और 100 मीटर का केसरिया साफा बंधवाया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रधान सम्पतराज लोढा, भाजपा जिला महामंत्री सुभाष वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश लाम्बा, नागोला मण्डल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, भिनाय मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विकास अधिकारी अर्जुनसिंह शेखावत, तहसीलदार नीलम राठौड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे। संचालन आनंदसिंह राठौड़ ने किया।


स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES