भरतपुर ।स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटोली घना में प्रतिवर्ष की भांति धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भंवरसिंह ने की। समारोह की मुख्य अतिथि पंडित मेवाराम की पड़ नमासी दिल्ली निवासी इहा शर्मा रही। समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर निगम के पार्षद दीपक मुदगल, सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल, सेवानिवृत अध्यापिका शशि शर्मा, शौमी शर्मा, शिवा शर्मा, नितिन शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रहे।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग, ज्ञानवर्धक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गये। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का ग्रामवासी एवम स्कूल स्टाफ द्वारा फेंटा व माला पहनाकर सम्मान किया गया एवम अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
अतिथियों द्वारा स्कूल स्टाफ को विशिष्ट एवम उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा सभी छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस की ऊनी जर्सी वितरित की गईं। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को भोजन की व्यवस्था की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने एवम शिक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित ग्रामीण खेलों में विजेता छात्रों को सम्मानित कर मीमेंटो प्रदान किए गए।कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से व्याख्याता ऊदल सिंह, डॉक्टर राकेश मदेरणा व राजवीर, रघुराज सिंह, आशु कुमारी, मीनाक्षी मंगल, सारिका, वेदिका, शकुंतला मीना, सुनीता कुमारी, अनीता सिंह, अनिल कुमार, मंजू मित्तल ने भाग लिया। पार्षद दीपक मुदगल ने कहा की स्टाफ की मेहनत और लगन के कारण स्कूल में नए एडमिशन में बढ़ोतरी हुई है। छात्रों को बैठने के लिए पार्षद के परिवारजनों ने लगभग सात लाख के भवन निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया है जो लगभग दो माह में तैयार हो जाएगा। पार्षद ने कहा की इस भवन का निर्माण उनके ताऊजी सेवानिवृत निर्देशक दूरदर्शन भारत की याद में किया जा रहा है। पार्षद ने समस्त स्टाफ एवं ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए सहयोग की प्रशंशा की एवं छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य भंवरसिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।