चोरी का आरोपी एक गिरफ्तार:
रिटायर्ड फौजी के बैग से पार किए थे 5 हजार रुपए और मोबाइल
बांदीकुई।स्मार्ट हलचल /पुलिस ने 10 माह पहले एक रिटायर्ड फौजी के बैग से 5 हजार रुपए और मोबाइल चोरी कर ले जाने के मामले में प्राइवेट बस ड्राईवर को गिरफ्तार किया है जांच अधिकारी एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि 31 अगस्त 2023 को रिटायर्ड फौजी रामहंस गुर्जर निवासी पाड़ली बांदीकुई आया था। यहां से आगरा जाने के लिए फौजी ने अपना बैग एक प्राइवेट बस में रख दिया और दुकान पर चाय पीने चला गया। वापस आया तो बैग में से 5 हजार रुपए और मोबाइल नहीं मिला। इस मामले में रिटायर्ड फौजी ने बस ड्राईवर पर अपना शक जताया और पूछताछ की तो बस ड्राईवर भाग गया।उन्होंने बताया कि उस दिन रिटायर्ड फौजी को जल्दी आगरा पहुंचना था। ऐसे में वह आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवा सका। घटना के बाद 11 सितंबर 2023 को रिटायर्ड फौजी की पत्नी मुक्ता देवी ने थाने में बस ड्राईवर दयाराम गुर्जर के खिलाफ 5 हजार रुपए व मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करवाया था। कई बार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन आरोपी कई महीनों तक चेन्नई चला गया। वहां से आया तो गुजरात चला गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि आरोपी दयाराम गुर्जर दौसा आया हुआ है। इस पर पुलिस ने आरोपी को दौसा से गिरफ्तार कर लिया।